मंदिर परिसर में हाफ पैंट और ‘अशोभनीय’ कपड़े पहनने वालों के प्रवेश पर रोक

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने हाफ पैंट या ‘अशोभनीय’ कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रबंधन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 18 May 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने हाफ पैंट या ‘अशोभनीय’ कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रबंधन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उस्मानाबाद के तुलजापुर में स्थित देवी तुलजा भवानी के प्रसिद्ध मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने सूचना बोर्ड पर एक संदेश प्रदर्शित किया, जिसमें कहा गया है कि “ऐसे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिन्होंने ऐसे कपड़े पहन रखें हों जिसमें शरीर के अंग दिखते हों, जैसे - हाफ पैंट, स्कर्ट और कटी-फटी जीन्स।”

इसमें कहा गया है, “कृपया भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखें।”

मंदिर प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी नागेश शिटोले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इस संदेश को आज प्रदर्शित किया गया है। हम श्रद्धा-भाव के साथ मंदिर जाते हैं। इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए तुलजा भवानी मंदिर के प्रवेश द्वार पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इस तरह के नियम देशभर के कई मंदिरों में पहले से मौजूद हैं।”

सोलापुर से तुलजा भवानी मंदिर में दर्शन के लिए आई श्रद्धालु प्रतिभा महेश जगदाले ने निर्णय का समर्थन किया।

मंदिर प्रबंधन के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस फैसले से हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। मैं इसका स्वागत करती हूं।”

Published : 
  • 18 May 2023, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement