बलरामपुर: आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को मिलीं ये खास सौगातें

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर जनपद में गरीबों, पिछड़ों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत नई सौगात दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का आयोजन
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का आयोजन


बलरामपुर: जनपद में गरीबों, पिछड़ों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत महिलाओं को कई सौगात दी गई। 

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा मंगलवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 375 महिलाओं टूलकिट एवं सिलाई मशीन का वितरण किया गया, जो उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले में 10 दिन सिलाई कटाई प्रशिक्षण के बाद मानदेय रूप में महिलाओं को 4000 उनके खाते में एवं सिलाई मशीन टूल दिया गया।

महिलाओं ने कहा वह घर पर सिलाई कटाई का रोजगार कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी तथा आसपास के महिलाओं को भी सिलाई कटाई का काम सिखएँगी।

महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिये प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद किया।










संबंधित समाचार