बलरामपुर में बड़ा हादसा, बोर्ड परीक्षा का सेंटर देख कर लौट तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय घटित हुई, जब तीन छात्र बोर्ड परीक्षा का सेंटर देख कर घर वापस लौट रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 22 February 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र बोर्ड परीक्षा का सेंटर देख घर लौट रहे थे। तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों छात्रों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम पीलीभीत के पास एनएच- 730 पर हुए दर्द नाक हादसे में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना में अजय कुमार यादव, शिवम कुमार व विकास कुमार की मौत हो गई। विकास और अजय एक ही गांव बेला व शिवम ग्राम मोतीपुर का निवासी था।

परीक्षा सेंटर देख कर लौट रहे थे

यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों छात्र अपने बोर्ड परीक्षा का सेंटर हरिहरगंज स्थित पार्वती इंटर कॉलेज देख कर लौट रहे थे। 

वहां से लौटते समय पीलीभीत गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। सर में गंभीर चोट आने के कारण तीनों छात्र की मौत हो गई।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के थे छात्र

दुर्घटना में मृतक तीनों छात्र अभी हाईस्कूल अथवा इंटर मीडिएट के छात्र थे। अजय व विकास इंटरमीडिएट के छात्र थे जबकि शिवम अभी हाईस्कूल में ही था।

पुलिस कार्यवाही में जुटी

कोतवाली देहात प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिन्हें अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक सभी छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Published : 
  • 22 February 2025, 7:22 PM IST

Advertisement
Advertisement