बलरामपुर: पुलिस की सर्विलांस टीम ने खोजे 15 गायब मोबाइल, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में पुलिस की सर्विलान्स सेल की मेहनत आखिरकार रंग ला ही गयी। पुलिस ने एक अभियान के तहत 15 गुमशुदा मोबाइलों को खोजकर उनके स्वामियों के सुुर्पुद कर दिया। पूरी खबर..

Updated : 1 August 2018, 7:30 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन पर पुलिस की सर्विलान्स सेल की टीम ने 5 गुमशुदा मोबाइलों खोजकर उनके स्वामियों के सुुर्पुद कर दिया है। खोये हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सर्विलान्स सेल ने एक विशेष अभियान के तहत 15 गुमशुदा मोबाइलों को खोड निकाला, जिन्हें उनके स्वामियों के सुुर्पुद किया गया। इससे पूर्व भी पुलिस 7 गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर उनके स्वामियों के सुर्पुद कर चुके है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सर्विलांस टीम के सदस्यों को सर्विलांस सेल प्रभारी अलीहम्जा सिद्दीकी, उपनिरीक्षक चन्द्रहास मिश्र, कॉन्स्टेबल शिवम मिश्र और कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार को 4-4 हजार रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।