बलरामपुर: पुलिस की सर्विलांस टीम ने खोजे 15 गायब मोबाइल, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में पुलिस की सर्विलान्स सेल की मेहनत आखिरकार रंग ला ही गयी। पुलिस ने एक अभियान के तहत 15 गुमशुदा मोबाइलों को खोजकर उनके स्वामियों के सुुर्पुद कर दिया। पूरी खबर..

सर्विलांस टीम द्वारा खोजे गये फोन
सर्विलांस टीम द्वारा खोजे गये फोन


बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन पर पुलिस की सर्विलान्स सेल की टीम ने 5 गुमशुदा मोबाइलों खोजकर उनके स्वामियों के सुुर्पुद कर दिया है। खोये हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जुगाड़ से चल रही स्कूली गाड़ियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सर्विलान्स सेल ने एक विशेष अभियान के तहत 15 गुमशुदा मोबाइलों को खोड निकाला, जिन्हें उनके स्वामियों के सुुर्पुद किया गया। इससे पूर्व भी पुलिस 7 गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर उनके स्वामियों के सुर्पुद कर चुके है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अवैध खनन में 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, 3 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सर्विलांस टीम के सदस्यों को सर्विलांस सेल प्रभारी अलीहम्जा सिद्दीकी, उपनिरीक्षक चन्द्रहास मिश्र, कॉन्स्टेबल शिवम मिश्र और कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार को 4-4 हजार रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
 










संबंधित समाचार