Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने तीन लुटेरों की तोड़ी कमर, जानिये पूरा अपराधनामा
बलरामपुर पुलिस ने बिहार से आए व्यक्ति से लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: पुलिस तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास लूट गए रुपए, मोबाईल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले शादाब, महबूब व लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना पचपेड़वा में बिहार राज्य के थाना चनपटिया क्षेत्र से आए अंसारूल ने थाना पचपेड़वा में तहरीर दी दी थी कि उसके साथ तीन लोगों ने लूट की है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च 2025 को वह विजय नगर डिग्री कॉलेज से पचपेड़वा रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: महिला की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस के लिये चुनौती
रास्ते में उसे एक मोटरसाइकिल से आ रहे तीन व्यक्ति दिखाई दिए। जिनसे लिफ्ट मांगने पर उन्होंने उसे बैठा लिया। रमवापुर के पास बाइक रोककर उससे 3500रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए अभियुक्त
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत जांच शुरू कर दी थी।
शनिवार को पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा सतेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में बढ़नी मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
चेकिंग अभियान के दौरान पचपेड़वा बढ़नी बॉर्डर पुल के पास पुलिस ने अभियुक्तों को दबोचा।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में नाबालिग से रेप के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा
जिनके पास लूटा गया मोबाइल फोन व 3500 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी अभियुक्तों के पास से बरामद की है।
नेपाल जाते समय चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने उस व्यक्ति को इस लिए लिफ्ट दी थी क्योंकि वह देखने में बाहरी लग रहा था।
उन्होंने बताया कि लिफ्ट देने के बहाने रमवापुर गांव के पास नहर की पटरी पर ले जाकर हमने उस व्यक्ति से रुपए और मोबाइल फोन लूट के फरार हो गए थे।
रुपयों को हमने आपस में बांट लिया था और मोबाइल फोन नेपाल के जा रहे बेचने के लिए। नेपाल में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती।