

जिले के दो एनसीसी कैडेट्स को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय के दो एनसीसी कैडेट्स को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप मिला है। स्कॉलरशिप पाकर कैडेट्स के चेहरे खिल उठे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टीनेंट डॉ देवेंद्र चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एमएलके महाविद्यालय द्वारा संचालित एनसीसी इकाई के दो कैडेट्स को यह स्कॉलरशिप मिली है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान
डॉ देवेंद्र चौहान ने ने बताया कि कैडेट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी शैक्षिक व एनसीसी में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने पर यह स्कॉलरशिप मिली है।
मंगलवार को बटालियन द्वारा चेक महाविद्यालय के उपलब्ध करवाया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार द्विवेदी ने दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को चेक प्रदान किया।
इन्होंने की सराहना
मुख्यमंत्री से स्कॉलरशिप प्रदान होने पर एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर डॉ देवेंद्र चौहान सहित, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह, मुख्य नियंता प्रो राघवेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।