बलरामपुर: हर्ष का बड़ा कारनामा, किया IIT JAM परीक्षा क्वालीफाई

बलरामपुर के रहने वाले हर्ष चौहान ने IIT JAM परीक्षा क्वालीफाई कर अपने कॉलेज का मान बढ़ाया है। इसी परिवार की बेटी ने पहले कथक नृत्य से नेट क्वालिफाई कर चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले नगर क्षेत्र के टेढ़ी बाजार निवासी ने IIT JAM परीक्षा की परीक्षा क्वालीफाई की है। हर्ष एमएलके महाविद्यालय के में बीएससी 6th सेमेस्टर के छात्र है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टेढ़ी बाजार मोहल्ले के निवासी मन्नू लाल चौहान के पौत्र ने दो फरवरी को आयोजित IIT JAM 2025 की परीक्षा क्वालिफाई की है।

इनके पिता डॉ राजकुमार चौहान एमएलके महाविद्यालय में स्टोनो है व इनकी माता अर्चना चौहान गृहिणी है। शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले इस परिवार में पले बढ़े हर्ष का सपना आई आई टी से मास्टर डिग्री हासिल कर सामाजिक कार्य में योगदान देना है।

वहीं अगर बात कर हर्ष की बहन हर्षिता चौहान ने भी कथक नृत्य से नेट क्वालिफाई कर चुकी है और वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ विश्व विद्यालय राजस्थान से पीएचडी कर रही है। 

महाविद्यालय के छात्र हर्ष चौहान की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर के सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमित, डॉ बसंत, डॉ सुनील मिश्र, विभागाध्यक्ष भौतिकी  प्रो. अरविंद द्विवेदी, प्रो. पी के सिंह, डॉ आलोक शुक्ल, विभागाध्यक्ष गणित प्रो. वीणा सिंह, डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ रामआसरे गौतम, डॉ शैंकी रुहेला, डॉ भानु प्रताप, डॉ अभिषेक, डॉ रिंकू, विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान प्रो. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है