बलरामपुर: ससुर ने उतारा बहु को मौत के घाट, घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में ससुर ने अपनी बहु को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 6:41 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: कोतवाली उतरौला के बिरदा बनिया भारी गांव में बुधवार को ससुर ने बहू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कोतवाली उतरौला के ग्राम बिरदा बनिया भारी निवासी नूर अली की 35 वर्षीय पत्नी शाहिदुंन्निशा का बुधवार को ससुर मोहम्मद शमी से विवाद हो गया। इसके बाद ससुर ने गुस्से में बहू को चाकू मार दिया, जिससे शाहिदुन्निशा की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है।

बता दें कि मृतका का विवाह करीब 15 वर्ष पहले हुआ था। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी नम्रता श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया। एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतिका की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

 

Published :