बलरामपुर में कुशीनगर हादसे में मारे गये बच्चों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि

डीएन संवाददाता

कुशीनगर में ट्रेन की टक्कर से स्कूली वैन में सवार बच्चों की मृत आत्मा की शांति के लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, क्रांतिकारी विचार मंच व आर्य युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दीपक जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि
दीपक जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि


बलरामपुर: कुशीनगर में ट्रेन की टक्कर से स्कूली वैन में सवार बच्चों की मृत आत्मा की शांति के लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, क्रांतिकारी विचार मंच व आर्य युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दिल्ली में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिये भी शोक सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित सदस्य

 

कुशीनगर समेत दिल्ली में हुए भीषण हादसे में स्कूली बच्चों की अकाल मौत पर सभी ने गहरा दुख जताया। हनुमान गढ़ी मन्दिर और वीर विनय चौक पर आयोजित शोक सभा में डॉ तुलसीश दुबे  ने कहा कि इस दुःखद घटना में बहुत से घरों के चिराग बुझ गये। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। 

क्रांतिकारी विचार मंच के इन्दू भूषण जायसवाल, अशोक आर्य ने मृतक आत्माओं की शांति के लिए शान्ति पाठ करवाया। इस मौके पर हरिवंश सिंह, संजय शर्मा, सौरभ त्रिपाठी,  सुमित मिश्रा, कमलेश त्रिपाठी, निशान्त चौहान,  अम्बरीष शुक्ल, अभिषेक सिंह,  विशाल श्रीवास्तव, उमा शंकर त्रिपाठी, अभिषेक कसेरा, आलोक गिरी, विजय भूषण, राहुल गिरी आदि ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 










संबंधित समाचार