बलरामपुर: जनपद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंतर्जनपदीय दुर्दांत अपराधी की गिरफ्तारी की है। अपराधी ने पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। फिर भय और दबदबा बनाने की नियत से पीड़ित के घर की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंक दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि सादुल्लाह नगर थाने की पुलिस रंगदारी मांगने और दहशत का माहौल बनाने वाले एक दुर्दांत अपराधी राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह जिला अयोध्या को हसनापुर के पास से गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
थाना सादुल्लाहनगर में पीड़ित रामलोटन गुप्ता ने सूचना दी कि एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप के माध्यम से मुझे व मेरे लड़के को मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही पांच लाख रुपए न देने पर उस लड़की की फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा जिससे मेरे लड़की का विवाह तय है।
विस्फोटक पदार्थ से बनाया भय का माहौल
रामलोटन ने अपनी तहरीर में पुलिस को सूचना दी कि अपराधी द्वारा उसकी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ चोट पहुंचाने व भय का माहौल बनाने के लिए फेंका। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
सीधी लड़कियों को बनाता था शिकार
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल सिंह भोली भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाता था। वह उनसे दोस्ती कर पूरी प्राइवेट जानकारी लेने के बाद जब उनकी शादी तय हो जाती थी तो वर पक्ष को डरा कर रंगदारी मांगने का काम करता है।
एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे है पंजीकृत
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल सिंह दबदबा बनाए रखने के लिए हत्या व मार पीट की घटनाओं को अंजाम देता है। यह थाना बीकापुर जनपद अयोध्या का हिस्ट्रीशीटर भी है। राहुल सिंह पर बीकापुर, अयोध्या, इनायतनगर, तारुन सहित अन्य थाना क्षेत्रों में 16 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।