Balrampur: उपचुनाव के लिए 15 पोलिंग पार्टियां तैयार, ट्रेनरों ने दी ट्रेनिंग, जानिए पूरा अपडेट

बलरामपुर में ग्राम पंचायत के उप चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 15 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 16 February 2025, 7:28 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले की तीन ग्राम पंचायत सीटों पर 19 फरवरी को उप चुनाव होना है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

मास्टर ट्रेनरों ने दी ट्रेनिंग

पोलिंग पार्टियों को मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को बताते हुए ट्रेनिंग दी है। ट्रेनर मोहित देव त्रिपाठी व रेवती रमन ने पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर उपयोग के साथ ही मतगणना के सभी चरणों की जानकारी दी है।

तीन सीटों पर होना है चुनाव

19 फरवरी को तुलसीपुर विधानसभा के तीन ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव सम्पन्न होगा। जिसमें ग्राम भंगहाकला के पांच बूथों, मुडिला ग्राम के आठ व ग्राम पंचायत मध्यनगर के दो बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।

15 पोलिंग पार्टियां कराएंगी चुनाव

जिले में होने वाली तीन ग्राम पंचायतों के 15 बूथों पर चुनाव सम्पन्न करने की जिम्मेवारी 15 पोलिंग पार्टियों पर है। वही छह रिजर्व पोलिंग पार्टियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। 17 फरवरी को मतदान कराने वाले कर्मियों को दूसरा प्रशिक्षण विकास भवन में दिया जाएगा।

मतगणना के लिए भी दिया गया प्रशिक्षण

19 फरवरी को जहां एक और मतदान कराने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है वहीं दूसरी ओर छह पार्टियों को मतगणना के लिए भी ट्रेंड किया गया है। जिन्हें 20 फरवरी को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Published : 
  • 16 February 2025, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement