बलिया: गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव-घर में पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में नदी किनारे शौच करने गये युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गांव-घर में पसरा मातम
गांव-घर में पसरा मातम


बलिया: नरही थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह शौच करने गए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की मौत के बाद पीड़ित के घर-गांव में मातम पसर गया। 

मृतक की शिनाख्त नरही थाना क्षेत्र के पलिया खास बड़काखेत गांव निवासी राम विशेख यादव के रूप में हुई।

बता दें कि नरही थाना क्षेत्र के पलिया खास बड़काखेत गांव निवासी राम विशेख यादव (34) पुत्र रामायण यादव मंगलवार को गांव के कुछ लोगों के साथ बैठे थे। वहीं, मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

इसी बीच राम विशेख यादव को शौच महसूस हुआ तो वह बोलकर गया कि शौच करके आ रहा हूं।  लेकिन वह देर तक वापस नहीं लौटे।

इसके बाद लोग उसकी तलाश में गंगा घाट की ओर गए कि राम विशेख कहां गए। जब गंगा घाट पर पहुंचे लोग राम विशेख को नदी में डूबा देख दंग रह गए। उसकी मौत हो चुकी थी।

आनन-फानन में बाहर निकाला गया, लेकिन देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।










संबंधित समाचार