बलिया: मांग पूरी न होने पर रसूलपुर के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

यूपी के बलिया में 1 जून को रसूलपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 7:40 PM IST
google-preferred

बलिया: घोसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के रसूलपुर गांव के कई ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। जिससे इस बूथ पर 1200 मतदाताओ में मात्र 13 वोट पड़े। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बलिया-मऊ रेलखंड के रसूलपुर गांव के समीप रेलवे क्रासिंग की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार को कंपोजिट विद्यालय के बूथ संख्या -176 पर चुनाव बहिष्कार कर मतदान केंद्र से कुछ दूरी बनाई और  जोरदार प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान देवेश तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश पांडेय, निक्कू के नेतृत्व में मतदान का बहिष्कार किया। 

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे समपार संख्या 17-सी के बंद किए जाने से रसूलपुर सहित महतवार, परसिया, रूपलेपुर, पकड़बोझा, सरदासपुर, छिनहरा, मुड़ेरा, मुड़ासन, नीबू सहित अन्य गांवों के लोग समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर रेलमंत्री सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों रेलवे क्रासिंग बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होने पर उनका गुस्सा अंतत: फूट पड़ा और वे मतदान बहिष्कार शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि रसूलपुर गांव के समीप समपार संख्या 17-सी ब्रिटिश शासन काल से करीबन 20 हजार आबादी वाले 10 ग्राम पंचायत के लोग पोस्ट आफिस, सरकारी जूनियर हाई स्कूल, राष्ट्रीय मार्ग तथा स्त्रियों हेतु प्रसूति हास्पिटल में जाने हेतु उपयोग किया करते थे। उक्त संपर्क बंद होने से ग्रामीणों को सभी सुविधाओं से वंचित  होना पड़ रहा है।

Published : 
  • 1 June 2024, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement