बलिया: जमीन के अंदर कच्ची शराब का जखीरा, कई भट्टियां खुर्द-बुर्द, जानिये यूपी और बिहार पुलिस ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब को बरामद किया गया है। कई भट्टियों को खुरद-बुर्द कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के भाखड़ गांव में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब को बरामद किया गया है। इस मौके पर शराब बनाने की कई भट्टियों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया गया। हालांकि माफिया मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पांच सौ जावा और पैंतीस सौ लीटर कच्ची शराब मिली है। तीन शराब की भट्ठियों की तोड़-फोड़ की गई। हालांकि शराब माफियां मौके से फरार हो गए है।

वही आबकारी अधिकारी की माने तो पांच सौ किलो लहन मिला है और 35 किलो कच्ची शराब मिली है।

पुलिस ने इस मामले पर कहा कि बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में हो सकता है कि यहां से ये शराब बिहार के लिये पहुंचाई जाता हो। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस और आबकारी ने बताया कि बार्डर के इलाकों में सूचना मिली थी की यहां अवैध शराब बनायी जी रही।जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।










संबंधित समाचार