Ballia Railway Station: गुबंद का छज्जा गिरने पर जल्द गिरेगी अफसरों पर गाज

बलिया के मॉडल रेलवे स्टेशन के मुख्यगेट पर बने गुम्बद का छज्जा गिरने के मामले में वाराणसी डीआरएम की ओर से ट्विटर कर बताया गया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

बलिया: (Ballia) मॉडल रेलवे स्टेशन (Model Railway Station) के मुख्यगेट पर बने गुम्बद (Dome) का छज्जा गिरने के मामले में वाराणसी डीआरएम (Varanasi DRM) की ओर से ट्विटर कर बताया गया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्मृति सेवा संस्थान ने रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ट्विट कर बलिया रेलवे स्टेशन की गुबंद गिरने की जानकारी देते हुए इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। 

करोड़ों के निमार्ण कार्य की खुली पोल 

बलिया रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को सुसज्जित किया जा रहा है। 26 सितंबर को  ठेकेदार द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई थी। मौके पर पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा आनन फानन में गुम्बद के टूटे छज्जे को ढकवाया जाने लगा। 

अब होगी कार्यवाई

वाराणसी डीआरएम ने ट्विटर कर बताया कि अमृत भारत योजना के तहत वर्ष 1905 की पुरानी संरचना, पुराने गुंबद को बरकरार रखा जाना था और सौंदर्यीकरण के लिए सतह को ऊपर उठाने के साथ एक नया रूप दिया जाना था। दुर्भाग्य से अंतर्निहित कमजोरी के कारण, संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।