बलिया: भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में निरहुआ ने किया रोड शो, जानिये ये बड़े अपडेट

बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में सोमवार को भाजपा सांसद निरहुआ ने शहर के अंदर रोड शो किया और जनता से नीरज शेखर को अधिक से अधिक मतों से जीताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 May 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

बलिया: भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में सोमवार को भोजपुरी स्टार और सांसद दिनेश लाल यदाव निरहुआ ने शहर में भव्य रोड शो किया। इस मौके पर उन्होंने जनता से नीरज शेखर को अधिक से अधिक मतों से जिताने और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित रोड शो का शुभारम्भ भृगु मंदिर से हुआ, जो चित्रगुप्त रोड होते हुए जापलिनगंज, रामलीला मैदान, एलआईसी रोड, विजय टाकीज रोड, शहीद चौक, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड जाकर समाप्त हो गया।

रोड शो के दौरान भाजपा सांसद निरहुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विपक्ष खत्म हो चुका है और चार जून के बाद ईवीएम का रोना आरम्भ कर देंगे। कहाकि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।

निरहुआ ने कहा 400 से ज्यादा सीट जीतकर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। रोड शो के दौरान आमजन से अधिक से अधिक मत देकर नीरज शेखर को संसद में भेजने का आह्वान किया।

Published : 
  • 28 May 2024, 1:58 PM IST

Advertisement
Advertisement