बलिया: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया में तीन बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात ई-रिक्शा व टेम्पो चालक पर गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 7:16 PM IST
google-preferred

बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग स्थित किराना की दुकान के पास कुछ खा रहे ई-रिक्शा व टेम्पो चालक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे  गोली मार दी । गोली दोनों के पैर में लगी, जिससे वे लोग बाल-बाल बच गए। उधर, लोग कुछ समझ या कर पाते कि बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना सुरेमनपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के किराना दुकान के पास की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया। जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

घायलों की पहचान अरमान (18)  पुत्र कयामुद्दीन निवासी कोटवा थाना बैरिया जिला बलिया तथा विशाल पासवान (24) वर्ष पुत्र भूवाली पासवान निवासी कोटवा थाना बैरिया जनपद बलिया है। 

सूत्रों के अनुसार बदमाश किसी और को मारने गए थे, लेकिन ई-रिक्शा व टेम्पो चालकों को जा लगी। खैर मामला जो भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मोहम्मद अरमान एवं विशाल कुमार पासवान शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित किराना की दुकान के पास कुछ खा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को गोली मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। 

इस दौरान लोग कुछ समझ या कर पाते कि तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। 

घायलों ने बताया कि हम लोग पहचान नहीं सके। वह कौन थे? क्यों गोली मारी? हम लोग समझ नहीं पाए। बताया कि हम लोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है।उनका मकसद क्या था यह पता नहीं। कहा कि हम लोग ई-रिक्शा व टेंपो चलाकर अपने-अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

Published : 
  • 13 April 2024, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement