Ballia Lekhpal Transfer: बलिया डीएम का बड़ा एक्शन, 173 लेखपालों को किया इधर से उधर

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में डीएम के एक्शन से खलबली मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

बलिया: तहसीलों में आठ साल से जमे 173 लेखपालों को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हटा दिया है। साथ ही कहा है कि सभी लेखपाल संबंधित तहसील में आदेश मिलते ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्रवाई से पूरे दिन लेखपालों के फोन घनघनाते रहे तो तहसीलों में हलचल बढ़ गई।जिले में बढ़ते भूमि विवाद एवं राजस्व मामलों को लेकर जिलाधिकारी सख्त हैं। लेखपालों की मनमानी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी ने आठ साल से एक तहसील में जमे लेखपालों की सूची तैयार कराई। इसके साथ ही चिन्हित सभी लेखपालों को एक दूसरे तहसील में स्थानांतरित कर दिया।

इस बड़ी कार्रवाई से तहसीलों में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। लेखपाल अपने फाइल और बस्ता को ठीक करते रहे। इसके पहले जिलाधिकारी ने सदर तहसील छोड़ कई तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी इधर-उधर कर दिया था। बताया जाता है कि लंबे समय से एक ही तहसील में जमे होने के कारण लेखपालों की काश्तकार शिकायत करने लगे थे।