बलिया: अफसरों की लापरवाही से व्यवस्थाएं ध्वस्त, मोर्चरी में सड़ रहे शव, जनता में भारी आक्रोश

यूपी के बलिया में मोर्चरी के भीतर फ्रीजर नही चलने के कारण शव सड़ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2024, 8:09 PM IST
google-preferred

बलिया: भीषण गर्मी के कारण एक तरफ जहां जनपद में त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर बंद होने के कारण शव सड़ रहे हैं। लेकिन इनकी सुध लेने वाले अफसर अस्पताल कैंपस में स्थित दफ्तर में एसी का मजा ले रहे हैं।

आम जनता समेत पीड़ित तीमारदारों और परिजनों ने सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ भारी आक्रोश जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हैरानी की बात तो यह है कि अभी दो दिन पहले ही जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने में सब कुछ ओके मिला था।  

बुधवार को जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जिस तरह का आक्रोश तीमारदारों व परिजनों में देखा गया, उससे यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बलिया जनपद में जिला अस्पताल का संचालन रामभरोसे चल रहा है और जो कुछ भी हो रहा है सबकी साठगांठ से हो रहा है।

जानकारी के अनुसार कुम्हैला गांव में मंगलवार की शाम दो युवक स्नान करते समय पोखरे में डूब गए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ​स्थित मोर्चरी में भेज दिया था। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर चालू न होने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गये हैं जिनसे तेज बदबू आ रहा है। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सीमएओ व सीएमएस खुद एसी का मजा ले रहे हैं। लेकिन शव पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रहे हैं। लेकिन इसकी कोई परवाह उन्हें नहीं है। 

इस बाबत सीएमओ डा. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि  तीमारदारों का बयान बेबुनियाद है। पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में शव सड़ ही जाता है और उसमें से बदबू आ ही जाती है।

Published :