बलिया: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गड़वार थाना क्षेत्र के पखनपूरा गांव में सोमवार की रात को रतसर- सिकरिया मार्ग स्थित बीएसएनएल टावर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ युवक का शव मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पखनपूरा गांव निवासी विजय शंकर यादव का 26 वर्षीय पुत्र हरिकेश यादव सोमवार की रात करीब आठ बजे घर से खाना खाकर लगभग चार सौ मीटर दूर रतसर- सिकरिया मार्ग पर बीएसएनएल टावर के समीप अपने डेरे पर सोने के लिए निकला था।
थोड़ी देर बाद एक महिला शौच के लिए गई तो देखा कि डेरे के समीप शव पड़ा था। जिसको देखकर उसने हो हल्ला मचाया। आसपास युवक के पिता और अन्य स्वजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। पिता विजयशंकर का कहना है कि बेटे की मौत सामान्य नही हत्या किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबन्ध में थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।