बलिया: नहर किनारे मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया में नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 April 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में नहर के किनारे पर संदिध परिस्थियों में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा से बंकवा जाने वाली नहर के पास की है। जहां पास शुक्रवार की सुबह संदिध परिस्थियों में एक युवक का शव मिला। 

मृतक की पहचान बैरिया निवासी 25 वर्षीय बजरंगी के रूप में हुई है। मृतक बांसडीह कस्बे में अपनी माता और पत्नी के साथ किराए की मकान में रहता था। वह मिठाई बनाने का काम करता था। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 19 April 2024, 11:36 AM IST