Bulldozer Action in Ballia: रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर चला बुल्डोजर

बलिया में रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर प्रशासन ने बुल्डोजर कार्यवाही की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 July 2024, 3:02 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर प्रशासन ने बुल्डोजर कार्यवाही की हैं। शनिवार को बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े रोहित पाण्डेय की हुई हत्याकांड मामले में मंगलवार को एसडीम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में दो बुल्डोजर के साथ पहुँची फोर्स ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।

जबकि अंकित यादव पुत्र सुकुल यादव निवासी दराव थाना बांसडीह जनपद बलिया एवं ओम प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा थाना बांसडीह बलिया को पुलिस  गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को फरार चल रहे छह अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी द्वारा फरार चल रहे रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया, जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया, प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया के विरुद्ध 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

इनमें से मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर मंगलवार को बांसडीह एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में पहुंची फोर्स ने बुल्डोजर से मकान पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Published : 
  • 23 July 2024, 3:02 PM IST