बजाज इलेक्ट्रिकल्स को एसबीपीडीसीएल से मिला 565 करोड़ रुपये का अनुबंध

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की ईपीसी इकाई को ‘साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड’ (एसबीपीडीसीएल) से 564.87 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2023, 11:56 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बजाज इलेक्ट्रिकल्स की ईपीसी इकाई को 'साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड' (एसबीपीडीसीएल) से 564.87 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि यह अनुबंध संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत घरेलू इकाई एसबीपीडीसीएल द्वारा वस्तुओं और सेवा की आपूर्ति से संबंधित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि बिहार के सासाराम और मुंगेर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के वितरण संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयंत्रों की आपूर्ति और उनकी अवस्थापना भी इस अनुबंध का हिस्सा है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा, “ये परियोजनाएं अनुबंध जारी होने के 30 महीनों के अंदर पूरी होंगी। इनका कुल मूल्य 564.87 करोड़ रुपये है।”

बजाज इलेक्ट्रिकल्स देश के अग्रणी औद्योगिक घराने बजाज समूह का हिस्सा है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 4,813 करोड़ रुपये रहा था।

No related posts found.