

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पासिनपुरवा निवासी राम लोटन (55) अपने घर में चारा मशीन के पास बैठा घास इकट्ठा कर रहा था कि तभी अचानक मिट्टी की दीवार का एक टीला उसके ऊपर गिर गया।
युवक दीवार के मलबे के नीचे दब गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।