74th Independence Day: यूपी के पुलिस थाने में दिखा आजादी का जबरदस्त जोश, घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में फहराया तिरंगा

अक्सर विवादों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजादी के 74वें पर्व पर देश भक्ति और जज्बे की जो मिसाल कायम की, वह हर किसी को प्रेरित करने वाली है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 15 August 2020, 4:54 PM IST
google-preferred

बहराइच: आजादी की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसरों और जवानों ने जिस देश भक्ति की मिसाल कायम की, वह हर किसी को प्रेरित करने वाला है। बाढ के जूझ रहे बहराइच जिले के एक पुलिस स्टेशन में घुटनों तक लबालब पानी भरे होने के बावजूद भी पुलिस कर्मियों ने आजादी के पर्व पर पूरे हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी किये गये।

यह भी पढ़ें: लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने किया झंडारोहण, कही ये बड़ी बातें

थाना परिसर समेत चारों और भरे पानी ने भी पुलिस कर्मियों के हौसलों को कम नहीं होने दिया। पुलिस का यह जज्बा जिले के बौंडी थाना परिसर में देखने को मिला। यहां पूरा थाना क्षेत्र घुटनों कर भरे पानी में डूबा हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कर्मियों के उल्लास में कोई कमी नहीं आयी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर, जानिए क्या-क्या कहा

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

बौंडी थाना प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अफसरों समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने बाढ़ से भरे पानी में ही खड़े होकर तिरंगा फहराया। इस खास मौके पर बौंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी।
 

Published : 
  • 15 August 2020, 4:54 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement