Viral Video: बिहार पुलिस ने पत्रकार को सरेआम पीटा, पूछा था ये सवाल, देखिये वायरल वीडियो

बिहार के छपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे इस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई की जा रही है। यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2022, 5:45 PM IST
google-preferred

छपरा: बिहार के छपरा जिले में  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस द्वारा पत्रकार की सरेआम पिटाई की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में बना हुआ है। लोगों द्वारा पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं। मीडिया भी पुलिस की निंदा कर रही है।

बताया जाता है कि यह वीडियो बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की घटना से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान पत्रकार ने पुलिस से अवैध शराब पीने हुई मौत से संबंधित सवाल पूछा। सवाल सुनते ही पुलिस आगबबूला हो गई। पुलिस ने सरेआम ही पत्रकार की पिटाई कर डाली और उसका माइक तक तोड़ डाला। पीड़ित एक स्थानीय पत्रकार बताया जाता है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित पारिवारों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह जहरीली शराब का मामला था। इस घटना से पूरे गांव में दहशत मचा हुआ है। 

जिस गांव में लोगों की शराब पीने से मौत हुई है वह गांव मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय का पैतृक गांव है। लोगों की मौत के बारे में लोगों का कहना है कि सबने शराब का सेवन किया था, जिस वज़ह से उनकी जान गई है।

माना जा रहा है कि अवैध शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है।