सरकार नहीं लायी अध्यादेश तो लोग खुद ही शुरू कर देंगे राम मंदिर का निर्माणः बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। बाबा ने कहा कि अगर सरकरा मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश नहीं लाई तो लोग खुद ही राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोले बाबा रामदेव
हरिद्वारः राम मंदिर को लेकर अयोध्या में विश्वहिंदू परिषद के कार्यक्रम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या में आगमन को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि गुरुकुलम के उद्घाटन के दौरान जब योग गुरु से राम मंदिर निर्माण को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो बाबा रामदेव ने कहा कि अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश लाना चाहिये।
Ppl have lost patience. Bring a law for #RamMandir or else people will start building it on their own. If people do that, communal harmony could be disturbed. I believe there is no opposition to Ram in country, all Hindus, Muslims & Christians are his descendants: Yog Guru Ramdev pic.twitter.com/fBSgDvyAKU
यह भी पढ़ें | स्वामी रामदेव बरसे भाजपा पर, कहा- बनाओ राम मंदिर नहीं तो भुगतोगे खामियाजा
— ANI (@ANI) November 24, 2018
यह भी पढ़ेंः अयोध्या को लेकर शिवसेना और भाजपा में घमासान.. मची श्रेय लेने की होड़
नहीं तो वह समय अब दूर नहीं जब खुद ही लोग राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। लोग अगर ऐसा करते हैं तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस देश में राम का कोई विरोध नहीं है, सभी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई उसी के वंशज हैं।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या के ताजा हालात को लेकर एडीजी ने दिया बड़ा बयान..
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद पर एक नजर.. इन 5 मुद्दों से आया राम मंदिर निर्माण को लेकर उबाल
गौरतलब है कि बाबा रामदेव का यह बयान तब आया है जब अयोध्या में शिवसेना ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। यहां खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के बड़े कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये पहुंचे हैं। वहीं विश्वहिंदू परिषद ने भी रविवार को यहां कार्यक्रम का आयोजन किया है।
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मचे घमासान के बीच डाइनामाइट न्यूज़ आप तक पहुंचा रहा है हर एक अपडेट सबसे पहले.. क्लिक करें ये लिंक https://hindi.dynamitenews.com/tag/DynamiteAyodhyaUpdate और जानें लेटेस्ट खबरें