आजमगढ़: पुलिस की वर्दी में भोजपुरी गाने पर रील बनाना सिपाही को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर

डीएन ब्यूरो

जनपद में रील बनाने वालों की कमी नहीं है। पुलिस में भर्ती नए सिपाही भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: जनपद में रील बनाने वालों की कमी नहीं है। पुलिस में भर्ती नए सिपाही भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ही एक सिपाही ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील बनाकर पोस्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीयनपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी विकास यादव पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह उप्र पुलिस के सोशल मीडिया नियमों को भी भूल गया। उसका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया इंटाग्राम पर वायरल हो गया है। जिसमें वह अपने साथी सिपाहियों के साथ बैठकर बड़े ही मजे से भोजपुरी गाने पर रील बना रहा है।

रील बनाने के बाद उसने इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी एसपी अनुराग आर्य को हुई उनके द्वारा तत्काल आरक्षी विकास यादव को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश भी दे दिया गया।










संबंधित समाचार