आजमगढ़: फीडिंग इंडिया की वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, विजयी छात्र सम्मानित
आजमगढ़ में फीडिंग इंडिया की पहली सालगिरह के उपलक्ष्य में लोगों को जारूक बनाने के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। पूरी खबर..
आजमगढ़: जिले में फीडिंग इंडिया की पहली सालगिरह के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभा निकेतन स्कूल में निबंध कला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर और विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढे़ें: आजमगढ़: फेसबुक कमेंट को शेयर करना डॉक्टर को पड़ा भारी
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: डिप्टी सीएम ने महिला समूहों द्वारा अपनाये गये स्वरोजगार को सराहा
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ः पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में महापुरूषों के प्रतिमा की हुई साफ-सफाई
इस मौके पर मुख्य अतिथि शीला श्रीवास्तव ने फिडींग इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था के सभी वालंटियर्स बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रतिभा निकेतन के मैनेजर रमाकांत वर्मा ने कहा कि खाना न मिलने की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए हम कोशिश कर रहें है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाया जा सके। इस दौरान संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।