आजमगढ़: डिप्टी सीएम ने महिला समूहों द्वारा अपनाये गये स्वरोजगार को सराहा

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने आजमगढ़ दौरे के दौरान कई घोषणाएं की और जनता से स्वरोजगार अपनाने की अपील की। डिप्टी सीएम ने महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2018, 6:45 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने आजमगढ़ दौरे के समापन पर शनिवार को कहा कि महिलाओं के समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को और भी बढ़ावा दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने नेहरु हाल में लगाए गए स्टाल में निजामाबाद के पाटरी उद्योग व कौशल विकास मिशन के तहत आईटीआई में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित फैशन स्टाइल का अवलोकन भी किया।

डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर नेहरु हाल में आयोजित राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया और जनता को स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी।

मौर्या ने महिलाओं के समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जौने की भी तारीफ की और इस दिशा में महिलाओं को सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लिज्जत पापड़ की शुरूआत भी महिलाओं के समूह द्वारा ही की गई थी। उन्होंने कहा कि मैं जब पुन आजमगढ़ आऊंगा तो महिला समूहों द्वारा किए गए कार्यों को खुद देखूंगा। 

24 घंटे के आजमगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने तमाम घोषणाएं की, साथ ही योजना समिति की बैठक रात्रि में सहभोज कार्यक्रम के तहत जामुडिह में ग्रामीण के घर भोजन कर वहीं चौपाल लगाया। इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारी, सांसद नीलम सोनकर और भाजपा के अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

Published : 

No related posts found.