

नगरपालिका चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर के साथ शुरू कर दिया है। जीत के लिये हर उम्मीदवार अपनी अलग रणनीति बनाने में जुट गया है।
नगरपालिका चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर के साथ शुरू कर दिया है। जीत के लिये हर उम्मीदवार अपनी अलग रणनीति बनाने में जुट गया है।
आजमगढ: नगरपालिका चुनाव के लिये उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से प्रचार मे तेजी आ गयी है। चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशियों ने जनता को रिझाना शुरू कर दिया है।
सपा प्रत्याशी पदमाकर लाल वर्मा ने शिवमंडप लान में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व सर्मथकों की भीड़ जुटी।
इस मौके पर पदमाकर ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह पार्टी व कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास हुआ, वह केवल समाजवादी पार्टी द्वारा ही किया गया है। उन्होंने कहा कि सपा अपने विकास के ऐजेंडे को जारी रखेगी।
No related posts found.