आजमगढ: प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, तेज हुआ प्रचार अभियान
नगरपालिका चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर के साथ शुरू कर दिया है। जीत के लिये हर उम्मीदवार अपनी अलग रणनीति बनाने में जुट गया है।
आजमगढ: नगरपालिका चुनाव के लिये उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से प्रचार मे तेजी आ गयी है। चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशियों ने जनता को रिझाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Telangana Elections: तेलंगाना में आज थमेगा चुनाव प्रचार अभियान, 2290 उम्मीदवार मैदान में, जानिये ये सियासी समीकरण
सपा प्रत्याशी पदमाकर लाल वर्मा ने शिवमंडप लान में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व सर्मथकों की भीड़ जुटी।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
इस मौके पर पदमाकर ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह पार्टी व कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास हुआ, वह केवल समाजवादी पार्टी द्वारा ही किया गया है। उन्होंने कहा कि सपा अपने विकास के ऐजेंडे को जारी रखेगी।