आजमगढ़ः ठगों ने रिटायर्ड दरोगा को बनाया निशाना, जानिये हाथ की सफाई से कैसे लूटे लाखों रूपये

आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक रिटायर्ड दारोगा के घर से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आभूषण साफ करने के बहाने लाखों रूपए का जेवरात लेकर फरार हो गए है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक रिटायर्ड दारोगा के घर से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आभूषण साफ करने के बहाने लाखों रूपए का जेवरात लेकर फरार हो गए है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।

भगवानपुर गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा जगन्नाथ यादव पुत्र बिल्लू यादव के घर शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे के करीब एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक अपने को पतंजलि का एजेंट बताते हुए पीड़ित के घर पर रुके और बात करने लगे। 

यह भी पढें: आजमगढ़ में दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो का टायर फटा, 7 घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तथाकथित एजेंट परिजनों को अपनी बातों से प्रभावित कर पहले उनसे तांबे का बर्तन साफ करने के लिए मंगाया और उसे साफ भी किया, फिर चांदी का पायल मंगा कर उसे भी साफ किया कि इसी दौरान सोने के आभूषण को भी साफ करने की बात कही और पीड़ित के घर से कुछ आभूषण सोने की चेन, कान का टप्स आदि लेकर एक गहरे बर्तन में डाल दिया और उसे ऊपर से ढक्कन बंद कर घर मे कुछ देर रखने को बोला। पीड़ित परिजन जब उस गहरे बर्तन को घर के अंदर रखने गए तो ढक्कन खोल कर देखा तो सोने के सभी आभूषण गायब मिले। 

यह भी पढें: परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम

इसी दौरान रिटायर्ड दरोगा जगन्नाथ यादव मोटरसाइकिल से कुछ दूर पीछा किया लेकिन जालसाजों का कहीं पता नहीं चला। ठगी का शिकार होने पर रिटायर दरोगा ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई।