Road Accident in UP: आजमगढ़ में दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो का टायर फटा, 7 घायल; मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे विंध्याचल

गोरखपुर जिले के लोग मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल जा रहे थे। इसी दौरान अजमगढ़ पहुंचते ही अचानक बोलरो का टायर फट गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 March 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: गोरखपुर जिले के लोग मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल जा रहे थे। इसी दौरान अजमगढ़ पहुंचते ही अचानक बोलरो का टायर फट गया। जिससे बोलरो अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए।

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना के कटघर गोमाडीह के पास बृहस्पतिवार की देर शाम विंध्याचल से मुंडन करके लौट रही बोलेरो का टायर फट गया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर चली गई और पिकअप व कार से टकरा गई। जिससे बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढें: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर दशकों पुराने आशियाने बुलडोजर की जद में, सैकड़ों परिवार गमजदा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर के गोला बाजार निवासी एक परिवार विंध्याचल धाम बच्चे का मुंडन करने गया था। मुंडन के बाद सभी बोलेरो से वापस लौट रहे थे। बोलेरो गंभीरपुर थाना के कटघर गोमाडीह के पास पहुच था कि टायर फट जाने से बोलेरो अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पार कर दूसरी लें में चल गया और पिकअप व कार से उसकी टक्कर हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर जुट गई। आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। 

Published : 
  • 1 March 2024, 3:26 PM IST