

माफियाओं और संगठित अपराधियों को प्रदेश स्तर पर चिन्हित करने का यूपी पुलिस का अभियान जारी है। अब आजमगढ़ पुलिस ने भी माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू से जुड़े उसके गुर्गों के खिलाफ अपना एक्शन और तेज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: माफियाओं और संगठित अपराधियों को प्रदेश स्तर पर चिन्हित करने का यूपी पुलिस का अभियान जारी है। अब आजमगढ़ पुलिस ने भी माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू से जुड़े उसके गुर्गों के खिलाफ अपना एक्शन और तेज कर दिया है। ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू के गैंग के सदस्यों को संगठित अपराधियों की वांछित सूची में डाल दिया गया है।
गैंग के 9 सदस्यों को पहले ही पुलिस ने इस सूची में डाला था। अब उसके गैंग के शेष 10 सदस्यों को भी जोन स्तर पर आईआर गैंग में वांछित अपराधियों की लिस्ट में सूचीबद्ध कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माफिया द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आजमगढ़, मऊ, जौनपुर लखनऊ में हत्या, लूट, डकैती, चोरी और हत्या धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा था। जिस पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने गैंग के बदमाशों के खिलाफ चिन्हित करने की कार्रवाई की।
माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू की हाल ही में 75 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी जिसके बाद इस पुलसिया काईवाई ने माफिया की कमर तोड़ दी हैं।