UP News: आजमगढ़ में युवक की मौत, छावनी में तब्दील हुआ जिला, परिजनों ने किया उग्र प्रदर्शन

आजमगढ़ के तरवां थाना परिसर में एक आरोपी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने सुसाइड किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: तरवां थाना परिसर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक ने बाथरूम में अपने लोअर के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन और घेराव किया, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

लड़की ने लगाया ये आरोप

तरवां थाना क्षेत्र के उमरी भँवरपुर गांव निवासी सनी कुमार पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था। पीड़िता ने 30 मार्च को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में लिखा था कि 28 मार्च को दोपहर 12 बजे सनी कुमार ने युवती के सामने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने सनी कुमार को हिरासत में लिया था।

जानें, कैसे हुई मौत?

रात में पुलिस ने उसे लॉकअप में रखा, लेकिन कुछ ही घंटों बाद थाना परिसर के बाथरूम में उसका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन जब सुबह ग्रामीणों और परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गए और थाने पर पहुंचकर शव की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि सनी कुमार की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हिरासत में हुई प्रताड़ना का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने सनी की बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई और अब इसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चार थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश करते रहे।

पुलिस प्रशासन का बयान

तरवां थाना पुलिस का कहना है कि सनी कुमार ने खुदकुशी की है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही या बर्बरता सामने आती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" फिलहाल, इस घटना को लेकर गांव और थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, जबकि मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।