आजमगढ़: यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 40 केंद्र निर्धारित

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में यूपी लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए 40 केंद्र निर्धारित किये गये हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


आजमगढ़: यूपी लोक सेवा आयोग इलाहाबाद की राज्य और प्रवर अधिनस्थ सेवा परीक्षा 24 सितम्बर को दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न की जाएगी। जनपद में इसके लिये 40 परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

परीक्षा को शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: स्कूल पहुंचे छात्र, घर पर अवकाश मनाते रहे शिक्षक । 

सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दिन सभी को अपने परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 7.30 बजे तक पहुंचना होगा और सभी केन्द्रों पर नकल को रोकने के साथ सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।










संबंधित समाचार