आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ में अन्याय-शोषण, भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्षरत संगठन भारत रक्षा दल ने 20वां वर्षगांठ मनाया। इस मौके पर मेहता पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रक्त दान करते लोग
रक्त दान करते लोग


आजमगढ़: भारत रक्षा दल (भारद) ने बुधवार को अपनी स्थापना का 20वां वर्षगांठ मनाया। इस मौके पर संगठन ने मेहता पार्क में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमे भारद के 21 सदस्यों ने रक्तदान किया। 

इस दौरान निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी व जनपद मऊ की नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राना खातून ने रक्तदान करने वालों को हौंसला बढ़ाते हुये भारत रक्षा दल के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने किया। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट ने 300 गरीबों को बांटी कंबल

इस अवसर पर संगठन के प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, मोहम्मद अफजल, मनीष, निशीथ रंजन, रवि प्रकाश समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर के आयोजन में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारे संगठन की स्थापना अन्याय-शोषण व अन्य समाजिक कुरीतियों बुराईयों के विरूद्ध जागरूकता व गरीबों, मजलूमों, अनाथों, जरूरतमंदों की सेवा  के लिए की गयी है। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: सऊदी अरब में पिता की मौत, शव को वापस लाने के लिये पुत्र की सरकार से गुहार










संबंधित समाचार