Thama: आयुष्मना-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

स्त्री 2′ के मेकर्स ने अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का ऐलान किया है। इस फिल्म में आयुष्मान-रश्मिका के बीच दिखेगी लव-स्टोरी दिखेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 2:23 PM IST
google-preferred

मुंबई: 'स्त्री 2' के मेकर्स दिनेश विजान अब एक और नई हॉरर-कॉमेडी, लवस्टोरी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। निर्माता दिनेश विजान की अगुवाई में मैडॉक फिल्म्स ने आज 30 अक्टूबर को बड़ा धमाका करते हुए अगली फिल्म थामा (Thama Movie) का एलान कर दिया है।

ये स्टार आएंगे फिल्म में नजर 

इसे लेकर एक 44 सेकेंड की वीडियो भी शेयर की गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने यह भी रिवील कर दिया है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे उम्दा कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। 

दीवाली 2025 को होगी रिलीज

मौजूदा साल में स्त्री 2 और मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ऐसे में अब फिल्म थामा के जरिए एक बार फिर दिनेश विजान फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। यह फिल्म अगले साल यानी 2025 की दीवाली पर रिलीज होगी। 

आदित्य सरपोदार करेंगे डायरेक्ट 

फिल्म थामा का निर्देशन दिनेश विजान और स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं। जबक निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने  फिल्म थामा की कहानी लिखी है। मुंज्या जैसी सफल हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले आदित्य सरपोदार डायरेक्ट करेंगे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com