अयोध्या फैसले का काउंटडाउन शुरू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डीएन ब्यूरो

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आज आने वाले फैसले से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के कड़े इंतजाम


नई दिल्लीः आज आयोध्या मामले में सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में 4000 अर्द्धसैनिक बल भेजे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है।


उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। जबकि संविधान पीठ के अन्य न्यायाधीशों के लिए भी पहले से मौजूद सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए हैं।


सुप्रीम कोर्ट परिसर में जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं इसके आसपास के पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। शीर्ष अदालत की तरफ जाने वाली सभी सड़कों की निगरानी बढ़ा दी गई है।










संबंधित समाचार