अयोध्या: बोरी में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी

अयोध्या के इनायत नगर थाने की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2024, 1:53 PM IST
google-preferred

अयोध्या: जनपद के इनायत नगर थाने की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास एक अज्ञात युवती का शव बोरी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल में जुटी है। 

इनायत नगर इंस्पेक्टर देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी भी पहचान संबंधी सबूत नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि युवती की उम्र लगभग 18 साल प्रतीत हो रही है।

स्थानीय पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना फैलाने और लापता युवती की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पंचनामा कराने की प्रक्रिया जारी है।

Published : 
  • 26 December 2024, 1:53 PM IST

Advertisement
Advertisement