तीन अप्रैल को खुलेगा एवलॉन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज का 865 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तीन अप्रैल को खुलेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज का 865 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) तीन अप्रैल को खुलेगा।

कंपनी के आईपीओ संबंधी प्रारंभिक दस्तावेज के मुताबिक, उसका तीन-दिवसीय सार्वजनिक निर्गम छह अप्रैल को बंद होगा। एंकर निवेशक 31 मार्च को बोली लगा सकेंगे।

पहले कंपनी का 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में इसका आकार घटाकर 865 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सार्वजनिक निर्गम के तहत कंपनी 320 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाएगी जबकि प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की खुली बिक्री से 545 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

वर्ष 1999 में स्थापित एवलॉन अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने का काम करती है। अमेरिका और भारत में इसके 12 विनिर्माण संयंत्र हैं।

No related posts found.