

अगर आप Nissan और Renault की गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्दी करें। जल्द ही इन दोनों कारों की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः Nissan India और Renault ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। अगर आप भी इन दोनों में से कोई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो अप्रैल के महीने से पहले खरीद लें।
निसान ने मंगलवार को अप्रैल के महीने से Datsun (डैटसन) ब्रांडों के तहत सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि अब ऐसा करना अनिवार्य हो गया है। इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल के महीने से वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा से समझौते को कहें बाय-बाय, 1 अप्रैल से लागू होने वाला है ये नया नियम
निसान की Magnite एसयूवी की बेस वेरिएंट कीमत में भी बढ़ोतरी की है। भारतीय बाजार में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में इसके बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ा कर 5.49 लाख कर दी है। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि कीमत में बढ़ोतरी वेरिएंट्स के आधार पर होगी। पुरानी कीमत पर बुक की गई कारों के लिए भी ग्राहकों को नई कीमतों के हिसाब से ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी।