Mahindra XUV300: पेट्रोल का ऑटोमेटिक वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी
महिंद्रा ने आज बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी XUV300 के नए ऑटोमेटिक वैरिएंट को लॉन्च किया है। जानें इस गाड़ी के फीचर्स से लेकर कीमत की तक की सारी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कार और रफ्तार के शौकीन हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। फरवरी आने के साथ ही कार निर्माता कंपनियां एक-एक करके अपनी खूबसरत और शानदार गाड़ियां मार्केट में उतारने का सिलसिला शुरू कर चुकी हैं। आज महिंद्रा ने XUV300 को पेट्रोल ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
FASTag: टोल पर फास्टैग से ज्यादा रकम कट रही है तो ऐसे करें शिकायत
फिचर्स
यह नया ऑटोमेटिक वैरिएंट एसयूवी के W6 ट्रिम से शुरु होता है। नई XUV300 ऑटोमेटिक दो पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारी गई है, जिसमें डुअल टोन रेड और डुअल टोन एक्वामरीन शामिल है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें लोकेशन बेस्ड सर्विसेज के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल जैसे सिस्टम शामिल है।
यह भी पढ़ें: वाहनों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, जानिए इस पॉलिसी के बारे में
यह भी पढ़ें |
Automobile: महंगी हो गई Renault Kiger, जानें आपके बजट पर कितना पड़ेगा असर
कीमत
अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमेटिक W8 वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।