

कोल्हुई में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे पर एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया है। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा की तरफ से फरेंदा की तरफ जा रही ऑटो गुरुवार की शाम जैसे ही लोटन तिराहे पर पहुँचा अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना देख अगल बगल के लोग मौके पर मदद को पहुंचे। ऑटो को सीधा कराया और ऑटो में सवार लोगो को बाहर निकाला। इस हादसे में ऑटो में सवार जानकी नाम की महिला का हाथ टूट गया। तिराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया है।
इस मामले में एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए भेजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी।