Cricket: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

डीएन ब्यूरो

रविवार को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 35 साल के सिडल को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के दो मैचों के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होनें ये फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: निखत से हाथ मिलाए बिना निकलने पर मैरीकॉम ने कही ये बात, मचा हंगामा

पीटर सिडल

उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम जाकर साथी खिलाड़ियों को अपने फैसले के बारे में बताया। सिडल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 11 साल का रहा है। 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 221 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी मैदान पर उतरा तो यह शानदार अनुभव था, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी विशेष लम्हे को चुन सकता हूं। अंत में, खेल पाना बेहतरीन रहा, मैं जितना खेल पाया उतना खेलना सचमुच में विशेष है।’

यह भी पढ़ें | ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर, डेविड वॉर्नर ने ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

यह भी पढ़ें: NADA ने महिला वेटलिफ्टर पर लगाया बैन, कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल

राष्ट्रीय कोच जस्टिन लेंगर ने सिडल की प्रशंसा करते हुये टीम के लिये उनके योगदान को सराहा। 

यह भी पढ़ें | Sports: इस दिन से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, यहां जानें कब और कहां होंगे मैच










संबंधित समाचार