AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पटका, इतने रनों से जीता पहला टी-20 मुकाबला

डीएन संवाददाता

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कंगारू टीम ने जीत लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पहले मुकाबले में कंगारू का जलवा
पहले मुकाबले में कंगारू का जलवा


होबार्टः ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कंगारू टीम ने जीत लिया है। जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन डेविड वार्नर (70) ने बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन किंग (53) ने बनाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज सिर्फ 202 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट एडम जैम्पा (3) ने लिए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल (3) ने चटकाए।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज ढेर, तीसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार 

यह भी पढ़ें | Aus vs WI: जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ढेर, पढ़ें मैच की खास बातें

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एडम जैम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जोश हेज़लवुड

यह भी पढ़ेंः कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच? जानिये पूरी डिटेल 

यह भी पढ़ें | Aus vs WI: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज ढेर, तीसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ










संबंधित समाचार