टैक्सी ऑपरेटरों की लड़ाई को क्षेत्रीय रंग देने की कोशिशें, जानिये हिमाचल प्रदेश का ये मामला
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला और सिरमौर जिलों के टैक्सी ऑपरेटरों के बीच हुई लड़ाई को क्षेत्रीय रंग देने की कोशिशों की निंदा की और कहा कि राज्य में क्षेत्रवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला और सिरमौर जिलों के टैक्सी ऑपरेटरों के बीच हुई लड़ाई को क्षेत्रीय रंग देने की कोशिशों की निंदा की और कहा कि राज्य में क्षेत्रवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिरमौर टैक्सी यूनियन द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर क्षेत्रीय पक्षपात करने के आरोप लगाने और उनके इस्तीफे की मांग करने के एक दिन बाद लोक निर्माण मंत्री ने यह बयान दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''हमारे मुख्यमंत्री और सरकार का मत स्पष्ट है कि क्षेत्रवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में सभी क्षेत्रों की एक ही पहचान है।''
उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।''
यह भी पढ़ें |
आदेशों को नहीं मानने पर मंत्री ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी, जानिये पूरा मामला
मंत्री ने यहां जारी अपने दो मिनट के वीडियो में कहा कि सरकार सभी वर्ग, धर्म, जाति एवं क्षेत्र के लोगों का समर्थन करती है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक जल्द ही सभी लोगों को भरोसे में लेकर कोई स्वीकार्य हल जरूर निकालेंगे।
सिरमौर टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को यहां उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा था कि सिरमौर जिले के गाइडों को शिमला से हटाया जाएगा।
दोनों क्षेत्रों के टैक्सी यूनियन सदस्यों के बीच बीते सप्ताह किराए को लेकर झड़प हुई थी।
शिमला टैक्सी यूनियन को मनाने की कोशिश करते हुए, अनिरुद्ध ने सोमवार को कहा था कि झड़प में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और सिरमौर के जो गाइड शिमला में पर्यटकों से लाभ ले रहे हैं उन्हें हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
जयराम ठाकुर को अफसरों की कार्य संस्कृति पर बोलने का अधिकार नहीं, जानिये किसने और क्यों कही ये बात
सिरमौर टैक्सी यूनियन ने मंत्री के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और कहा कि वे पूरे राज्य के मंत्री हैं ना कि सिर्फ शिमला के।
यूनियन ने कहा कि किसी एक जिले के लिए पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बीच, विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने टैक्सी यूनियन के विरोध का समर्थन करते हुए एक बयान में कहा कि अनिरुद्ध सिंह का बयान संघीय ढांचे पर हमला है और इसका उद्देश्य राज्य को तोड़ना है।