कन्नौज में हत्या का प्रयास, खून से लथपथ शख्स पहुंचा कोतवाली, दबंगों के डर से बेबस दिखी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के सदर कोतवाली थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब खून से लथपथ एक व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में बेखौफ दबंगों ने एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काटकर जान से मारने का प्रयास किया। सदर कोतवाली में घायल अवस्था में पहुंचा व्यक्ति पुलिस से न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक नहीं जुटा सकी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कन्नौज में बेखौफ दबंगों ने एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। दबंगों के हमले से घायल व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई। खून से लथपथ होकर घायल व्यक्ति सदर कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिस दबंगों पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाई। 

घायल और खून से लथपथ व्यक्ति सदर कोतवाली में पड़े बैंच पर घंटों तक लेटा रहा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाता रहा। लेकिन सदर कोतवाल दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई दिए।

जहां एक तरफ सरकार गुंडों और माफियाओं के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही है वहीं दूसरी तरफ कन्नौज में खून से लथपथ व्यक्ति पुलिस से न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की।