Attack on Shobha Yatra: मुम्बई में शाेभा यात्रा पर हमले के मामले मे पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पढ़िये पूरा अपडेट

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा में शामिल एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में ठाणे जिले की मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस ने 50-60 लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

ठाणे: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा में शामिल एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में ठाणे जिले की मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस ने 50-60 लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, आम जनता के लिए खुले कपाट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात लोढ़ा रोड पर हुई और शिकायतकर्ता के अनुसार, लोहे की छड़ों, लाठियों, बल्लों से लैस भीड़ ने उस समय धार्मिक नारे लगाए और उस पर हमला किया, जब वह तीन वाहनों और 10 दोपहिया वाहनों वाली शोभायात्रा में शामिल था।

यह भी पढ़ें: ठाणे में व्यक्ति के खिलाफ लड़की के उत्पीड़न, पीछा करने का मामला दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘50-60 लोगों की भीड़ के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 23 January 2024, 11:53 AM IST