यूपी के युवक ने भेजा था प्रधानमंत्री को आपत्तिजनक ई-मेल, बदायूं से किया गया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवक को कल देर रात गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया और उसको अपने साथ लेकर गुजरात चली गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 November 2022, 5:49 PM IST
google-preferred

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवक को कल देर रात गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया और उसको अपने साथ लेकर गुजरात चली गई।

युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री को लेकर कोई आपत्तिजनक ईमेल किया हैआरोपी युवक अमन सक्सेना के पिता का कहना है कि उसके पुत्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से पढ़ाई की है और उसका अभी मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।

आरोपी के पिता ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को ई-मेल भेजने में दिल्ली की एक लड़की तानिया भी शामिल है जो अमन की दोस्त है और अमन का मोबाइल तान्या नाम की लड़की के पास ही है।

उन्होंने बताया कि अमन ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी उसके बाद कुछ दिन उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने से उसने नौकरी छोड़ दी थी।(वार्ता)

Published : 
  • 27 November 2022, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.